Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम धमाकों की झूठी धमकियां मिल रही हैं और अब यह सिलसिला हर दूसरे-तीसरे दिन सामने आने लगा है। (Delhi School Threat) गुरुवार यानि आज सुबह भी 6 स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले, जिससे छात्रों और अभिभावकों में डर का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर-5 के स्कूल शामिल हैं। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और फायर ब्रिगेड (Delhi Fire Brigade) की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे कैंपस की तलाशी शुरू कर दी। हालांकि अब तक किसी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.
#delhischool #bombthreat #delhinews #breakingnews #delhinews
~PR.89~ED.106~GR.122~HT.96~